बदायूं, दिसम्बर 11 -- बदायूं, संवाददाता। जनपद में अब डीएपी के बाद यूरिया का संकट आने लगा है। किसानों को पहले डीएपी के लिए मारामारी झेलनी पड़ी अब यूरिया के लिए किसानों को परेशान होना पड़ रहा है। साधन सहकारी समितियों के चक्कर लगाने के बाद भी यूरिया खाद नहीं मिल पा रही है। समितियों के साथ इफको केंद्रों पर यूरिया खाद नहीं है। जिसकी वजह से किसान परेशान हैं वह खाद लगाकर फसलों की सिंचाई नहीं कर पा रहे हैं। जबकि जनपदीय जिम्मेदार अधिकारी भरपूर यूरिया खाद होने का दावा कर रहे हैं। जबकि समितियों पर संकट साफ देखा जा रहा है। सहकारिता विभाग की जिले में 132 साधन सहकारी समितियां हैं। समितियों पर नवंबर महीने तक डीएपी को लेकर संकट देखा गया अब यूरिया खाद के लिए मारामारी दिसंबर महीने में शुरू हो गई है। किसानों के खेतों में सरसों, लहटा, आलू, गेहूं के साथ दलहनी...