बहराइच, जुलाई 31 -- बहराइच,संवाददाता। जिले में निर्धारित लक्ष्य से अधिक खाद बिक्री के ब्योरे ने शासन की चिंता बढ़ा दी है। अभी यूरिया की मांग गति भी नही पकड़ी है कि समितियों व इफकों ने पिछले साल से भी ज्यादा खाद बेच डाली है। मामले को गंभीरता से लेते हुए लखनऊ की टीम ने बुधवार को चिंहित किए गए दुकानों की जांच की। कुछ लोग खाद बिक्री का पूरा ब्योरा उपलब्ध नहीं करा पाए हैं। इनको जल्द ही पूरा ब्योरा किसान सहित उपलब्ध कराने की चेतावनी दी गई है। जिले में धान की रोपाई लगभग पूर हो चुकी है।बारिश कम होने की वजह से यूरिया की टॉप ड्रेसिंग अभी रफ्तार नहीं पकड़ी है। किसान आसमान निहार रहा है, लेकिन इसके बाद भी कई समितियों व इफकों की दुकानों पर पिछले साल के खाद बिक्री का रिकार्ड टूट गया है। शासन स्तर से खाद की मांग व बिक्री की रिपोर्ट का आंकलन किया गया तो म...