बरेली, मई 10 -- इफको इम्प्लाइज यूनियन की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी पदाधिकारियों ने शुक्रवार को पद एवं गोपनीयता की शपथ ग्रहण की। इससे पूर्व यज्ञ और पूजन किया गया। पॉल पोथन नगर में यूनियन कार्यालय में अध्यक्ष सुखदेव सिंह तथा महामंत्री गजेंद्र पाल गंगवार, उपाध्यक्ष ज्ञानेश चन्द्र गंगवार, अमित कश्यप, संयुक्त मंत्री लालता प्रसाद, दीपक दीक्षित, कोषाध्यक्ष सुधांशु बघेल, संगठन मंत्री विकेश कुमार, प्रचार मंत्री रमेश थापा, कार्यालय मंत्री सत्यम सिंह तथा कार्यकारिणी सदस्यों को मुख्य चुनाव अधिकारी आनंद मणि रतूड़ी ने सामूहिक रूप से शपथ दिलाई। अध्यक्ष और महामंत्री ने कहा कि इफको कर्मियों के प्रति सभी दायित्वों का निर्वाहन किया जायेगा। इस मौके पर उप महाप्रबंधक कार्मिक एवं प्रशासन निधि सत्यमूर्ति, संयुक्त महाप्रबंधक हीरालाल यादव, अरूण कुमार शपथ ग्रहण समारोह...