पीलीभीत, जुलाई 22 -- पूरनपुर। माधोटांडा रोड पर स्थित इफको बाजार पर यूरिया खाद लेने को लेकर लोग पिछले कई दिनों से चक्कर काट रहे हैं। सोमवार खाद लेने आई महिलाओं ने बताया कि वह चार दिनों से रोज सुबह लाइन में आकर लग जाती हैं और उसके बाद भी उनको खाद नहीं मिल पा रही हैं। महिला बेलमती ने बताया कि उसके पति की मृत्यु हो चुकी हैं और घर परिवार की जिम्मेदारी उस पर है। सिर्फ एक बोरी खाद लेने को लेकर वह भी तीन चार दिनों से परेशान हैं। यूरिया खाद की किल्लत लोगों के लिए मुसीबत बनी हुई है। सुबह से लाइन में लगने के बाद भी गरीब मजबूर लोगों को खाद नहीं मिल पा रही हैं। जिसको लेकर लोग काफी परेशान हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...