आरा, जनवरी 29 -- आरा, एक संवाददाता। कृषि विज्ञान केन्द्र सभागार में बुधवार को इफको की ओर से इफको किसान मित्र समूह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजित हुआ। कार्यक्रम में मौजूद किसानों और पैक्स अध्यक्षों को इफको के नैनो डीएपी और यूरिया के अलावा सागरिका के इस्तेमाल पर विशेष रूप से मार्गदर्शन दिया गया। इसके इस्तेमाल से होने वाले लाभ की विस्तार से चर्चा की गई। बताया गया कि नैनो के प्रयोग से कम खर्च में अधिक उत्पाद बढ़ाया जा सकता है। मुख्य अतिथि के रूप में जिला सहकारिता पदाधिकारी, इफको के बिहार विपणन सलाहकार वाईपी सिंह, कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक सुप्रिया वर्मा, इफको के क्षेत्र प्रबंधक शिशिर कुमार, बिस्कोमान के क्षेत्रीय पदाधिकारी अमित रंजन, जिले के कई पैक्स अध्यक्ष, बिस्कोमान केंद्र प्रभारी के साथ जिले के विभिन्न प्रखंडों से आये किसान उपस्थित ...