बरेली, मई 5 -- आंवला। इफको केन्द्रीय विद्यालय में नौ छात्राओं का राष्ट्रीय खेलों के लिए चयन हुआ है। इस पर वरिष्ठ महाप्रबंधक सत्यजीत प्रधान तथा प्रबंध समिति नामित अध्यक्ष अमित गुप्ता ने छात्राओं को बधाई दी है। केंद्रीय विद्यालय संगठन के अंतर्गत 54वीं संभागीय खेलकूद प्रतियोगिता (बालिका वर्ग) का आयोजन एक मई को केवी आईआईटी कानपुर, केवी प्रथम चकेरी, केवी द्वितीय चकेरी में हुआ। खेलों में इफको केवी की 12 छात्राओं ने विभिन्न वर्गों की प्रतियोगिताओं में भाग लिया, जिसमें से नौ छात्राओं का चयन राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता के लिए किया गया। इनमें छात्रा आरिका पुंडीर, भूमि बंसवार, दिशा मिश्रा, श्रुति सिंह, सानवी द्विवेदी, इरा वार्ष्णेय, आध्या गुप्ता, पारुल, मानस्विनी शामिल रहीं। प्राचार्या अमिता सिंह ने बताया कि खेलकूद के माध्यम से विद्यार्थी बहुत कुछ ...