बदायूं, अगस्त 26 -- दातागंज, संवाददाता। नगर के इफको केंद्र पर यूरिया लेने के लिए किसानों की भारी भीड़ उमड़ी। किसान यहां पर यूरिया के लिए सुबह में ही लाइन लगाकर खड़े हो गये थे, जल्दी यूरिया लेने के चक्कर में किसानों के बीच धक्का मुक्की भी खूब हुयी। प्राइवेट में प्राइवेट कंपनी की यूरिया है, जिसे किसान लेना नहीं चाहते हैं। जबकि इफको केंद्र पर इफको की यूरिया है, जिसे लेने को किसानों की भीड़ उमड़ रही है। सोमवार के लिए भी रोज की तरह यहां पर भीड़ देखी गयी। किसान दोपहर तक यूरिया लेकर वापस अपने घरों के लिए लौट गये। कुछ किसानों का कहना था कि दुकानदार यूरिया की ब्लैक कर रहे हैं एवं महंगे दाम में बेंच रहे हैं। अधिकारियों का कहना है कि ओवररेट यूरिया बेंचने वालों पर कार्रवाई की जा रही है। किसान तुरंत ओवररेट यूरिया देने की जानकारी होने पर शिकायत करें, ओ...