अयोध्या, अगस्त 18 -- रौजागांव। रुदौली तहसील क्षेत्र के भक्तनगर चौराहा, मीरमऊ स्थित शाह एग्रिजंक्शन (वन स्टॉप शॉप) पर रविवार को यूरिया खाद का वितरण किया गया। भेलसर से उमापुर मार्ग पर भक्तनगर चौराहा मीरमऊ स्थित इफको खाद सेंटर पर सुबह छह बजे से ही किसान पहुंचने लगे। दोपहर खाद का वितरण शुरू हुआ। इफको विक्रेता मोहम्मद निजाम ने खाद वितरण से पहले किसानों का आधार से अंगूठा लगवाया। केंद्र के प्रोपराइटर मोहम्मद निजाम ने बताया कि वितरण के लिए 400 बोरी यूरिया मिली है। प्रति आधार कार्ड एक बोरी खाद का वितरण किया जा रहा है। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए बाबा बाजार की पुलिस मौके पर तैनात रही। --

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...