गौरीगंज, नवम्बर 11 -- अमेठी। संवाददाता गेहूं की बुवाई का सीजन चल रहा है। ऐसे में किसानों को डीएपी खाद की सबसे ज्यादा जरूरत है। लेकिन मंगलवार को जिले के प्रमुख इफको केंद्र और साधन सहकारी समितियों पर डीएपी खाद पूरी तरह खत्म हो गई। किसान सुबह से लाइन में लगे रहे, लेकिन उन्हें निराश होकर लौटना पड़ा। जिम्मेदारों का कहना है कि मंगलवार को खाद का नया रैक पहुंच गया है और बुधवार से सभी केंद्रों पर डीएपी की बिक्री शुरू हो जाएगी। मंगलवार को दोपहर करीब 11.30 बजे इफको केंद्र पर लगभग 20 से अधिक किसान खाद लेने पहुंचे थे। केंद्र पर केवल एनपीके और यूरिया उपलब्ध थी। शंकढिया शाहगढ़ निवासी किसान राज बहादुर ने बताया कि दो दिनों से इफको केंद्र पर डीएपी के लिए आ रहे हैं। खेत बोआई के लिए तैयार है, लेकिन खाद नहीं मिल रही। एनपीके खाद है पर उसे पहले कभी इस्तेमाल नही...