संभल, अगस्त 7 -- जनपद में खाद की किल्लत बनी हुई है। जबकि एक इफको किसान सेवा केंद्र पर खाद भरपूर मात्रा में उपलब्ध है । केंद्र पर टोकन देकर खाद दिया जा रहा है। केन्द्र पर खाद लेने के लिए किसानों की लंबी लाइन लग रही है। मौजूदा समय में किसान को मेंथा व धान, अन्य फसल के लिए खाद की अत्यधिक आवश्यकता है।इस किसान सेवा केंद्र व सहकारी समितियां पर सुबह से ही लंबी लाइन लग रहा है । हालांकि किसान सेवा केंद्रों व सहकारी समितियां पर खाद भरपूर मात्रा में है । इसके बाद भी खाद के लिए मारामारी मची हुई है। किसान सुबह 5 बजे से ही कि सेवा केंद्र सहकारी समितियां पर खाद लेने के लिए पहुंच रहे हैं। सुबह 10 बजे तक खाद लेने के लिए लंबी लाइन लग रही है। एक खतौनी एक हैक्टेअर पर पांच कट्टे व एक एकड़ पर दो कट्टे दिए जा रहे हैं। मंगलवार को जिला कृषि अधिकारी प्रमोद मिश्रा ...