काशीपुर, अगस्त 5 -- बाजपुर, संवाददाता। मंगलवार को बेरिया रोड स्थित इफको किसान सेवा केंद्र पर यूरिया और डीएपी खाद का ट्रक आने के बाद बड़ी संख्या में किसान खाद लेने के लिए पहुंच गए। इस दौरान केंद्र पर जमकर धक्कामुक्की और हंगामा हुआ। हंगामा के बीच ही केंद्र प्रभारी ने करीब 730 कट्टे खाद के किसानों को वितरित किए। क्षेत्र में यूरिया का संकट गहराया हुआ है। बीते रोज भारतीय किसान यूनियन के ब्लॉक अध्यक्ष प्रताप सिंह संधू ने सहकारी समिति के एमडी को चेतावनी दी थी कि यदि 24 घंटे के भीतर किसानों को खाद उपलब्ध नहीं होगी तो किसान आंदोलन करेंगे। किसानों की बढ़ती नाराजगी को देखते हुए मंगलवार को बेरिया रोड स्थित इफको किसान सेवा केंद्र पर एक ट्रक खाद का पहुंचा। ट्रक पहुंचने की जैसे ही सूचना किसानों को मिली तो बड़ी संख्या में किसान केंद्र पर पहुंच गए। इस दौरान ...