गंगापार, अगस्त 31 -- भारतीय किसान अनुशासित एवं मेहनती है। इफको किसानो की संस्था है और किसान इस पर अटूट विश्वास भी करते है। उनके विश्वास को बनाए रखना हमारा धर्म है। यह बातें इफको कार्डेट के प्रबंध समिति की 90वीं बैठक को संबोधित करते हुए समिति के अध्यक्ष बाल्मीकि त्रिपाठी ने बतौर मुख्य अतिथि कही। कारडेट सचिव एवं उत्तर प्रदेश इफको राज्य विपणन प्रबंधक यतेंद्र तेवतिया ने किसानों को संबोधित करते हुए इफको के स्मार्ट उर्वरकों के उपयोग एवं लाभ को बताया। इफको के वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक संजय कुदेशिया ने कहा कि इफको नैनो यूरिया प्लस, नैनो डीएपी, नैनो कॉपर एवं नैनो जिंक के प्रयोग से मिट्टी के स्वास्थ्य के साथ उत्पादन में भी लाभ होता है। बैठक के उपरांत जनपद सीतापुर एवं लखीमपुर खीरी के 55 किसानों के चार दिवसीय विशेष कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन अ...