महाराजगंज, अक्टूबर 1 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। एग्री जंक्शन, ई बाजार, आईएफएफडीसीके माध्यम से इफको का खाद बेचेने वाले विक्रेताओं ने डीएम को मांग पत्र देकर पर्याप्त खाद की मांग की। कहा कि इफको का पर्याप्त खाद नहीं दिए जाने से कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। विक्रेताओं ने कहा कि उर्वरक विक्रेताओं को इफको द्वारा 2002 में अनुबंध पत्र दिया गया। इसमें जिला कृषि अधिकारी द्वारा उर्वरक व बीज की बिक्र का लाइसेंस भी दिया गया है। जिस नियम से सहकारिता पर उर्वरक की बिक्री की जाती है उसी नियम से हम लोग भी बिक्री करते हैं। लेकिन पर्याप्त खाद नहीं दिया जा रहा है। खाद,बीज की बिक्री के द्वारा ही परिवार का भरण पोषण होता है। लेकिन केवल 20 प्रतिशत ही खाद मिलने से कठिनाई हो रही है। ऐसे में पर्याप्त खाद का आवंटन किया जाय। इस दौरान संजय कुमार यादव, वीरेंद्र...