मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 24 -- गायघाट,एक संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय स्थित इफको ई बाजार में खाद लेने पहुंचे किसानों ने शुक्रवार को हंगामा किया। किसानों का आरोप है कि खाद की कालाबाजारी करने के लिए लाइन में बिचौलिए हावी हो जा रहे हैं। लाइन में धक्का-मुक्की के कारण कई महिलाएं गिरकर बेहोश हो गईं। महिला किसान रामसती देवी ने बताया कि सुबह से ही लाइन में खड़ी हूं, लेकिन बिचौलिए के कारण खाद नहीं मिल सकी है। थलवारा निवासी किसान प्रेम सहनी ने बताया कि एक-एक किसान पांच से 20 बोरी खाद लेकर जा रहे हैं। दो चार बोरी खाद लेनेवाले किसानों को घंटों लाइन में खड़े रहने के बावजूद खाद नहीं मिल पा रही है। बताया कि गोदाम में खाद का स्टॉक भी कम है। रामानंद कुमार ने बताया कि गोदाम में डीएपी, मिक्चर और यूरिया लेने के लिए सुबह चार बजे से लेकर शाम चार बजे तक लाइन में खड़े ...