हापुड़, नवम्बर 23 -- भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक का प्रतिनिधि मंडल शनिवार को जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में इफको के अध्यक्ष से मिला। प्रतिनिधि मंडल ने उन्हें ज्ञापन सौंपकर इफको के नकली खाद बनाने वालों पर कार्रवाई करने की मांग की। शनिवार को भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक का प्रतिनिधि मंडल जिलाध्यक्ष पवन हूण के नेतृत्व में दिल्ली पहुंचा। जहां पर उन्होंने इफको के अध्यक्ष दिलीप संघाणी स मुलाकात की। प्रतिनिधि मंडल ने उन्हें अवगत कराया कि आए दिन कुछ लोग इफको के नाम नकली खाद बनाकर इफको का नाम खराब कर रहे हैं। नकली इफको की दवाइयां प्रयोग करके किसानों की फसलों को हानि हो रही है। इस पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाने की मांग की गई। हापुड़ जिले में इफको के नाम पर नकली खाद व दवाइयों के रैपर हजारों की संख्या में पकड़े गए हैं और इफको की गुणवत्ता सही करने की मां...