लखनऊ, फरवरी 23 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता इंडियन पब्लिक सर्विस इम्प्लॉज फेडरेशन (इप्सेफ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीपी मिश्र की अगुआई में रविवार को प्रतिनिधिमंडल ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से दिल्ली स्थित आवास पर मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल में उप महासचिव अतुल मिश्र, उपाध्यक्ष सुरेश रावत उपाध्यक्ष, अजय वीर यादव, दिल्ली से बाबूलाल शर्मा, जम्मू से शाह फैयाज व विधि सलाहकार ऋषभ तिवारी आदि उपस्थित रहे। प्रतिनिधिमंडल ने उनसे 25 वर्ष की जगह 20 साल पर पूरी पेंशन देने व जीपीएफ बहाल करने की मांग की। आउटसोर्सिंग, संविदा कर्मचारियों के न्यूनतम वेतन व रिक्त पदों पर विनियमितीकरण के लिए नियमावली प्रख्यापित करने की भी मांग की है। रक्षा मंत्री ने प्रतिनिधिमंडल को सकारात्मक आश्वासन दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...