लखनऊ, नवम्बर 16 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता। ऑल इंडियन पब्लिक सर्विस इंप्लाइज फेडरेशन (इप्सेफ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीपी मिश्र के नेतृत्व में संगठन के प्रतिनिधिमंडल ने रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से लखनऊ में मुलाकात की और उन्हें कर्मचारियों की समस्याओं से अवगत करवाया। वीपी मिश्रा ने रक्षा मंत्री को पत्र देकर अवगत कराया की 8वें वेतन आयोग के नोटिफिकेशन में पेंशन वृद्धि व महंगाई राहत देने का जिक्र नहीं है। पुरानी पेंशन बहाली एवं आउटसोर्स कर्मचारी को नियमित करने और पारिश्रमिक बढ़ाने व सेवा सुरक्षा के लिए इपीएफ लागू करने पर निर्णय किया जाना है। रक्षामंत्री ने प्रतिनिधिमंडल को सकारात्मकता से विचार का आश्वासन दिया है। प्रतिनिधिमंडल में शशि कुमार मिश्रा, सुरेश रावत, गिरीश चंद्र मिश्रा, संजय शुक्ला, मनोज कुमार मिश्रा व घनश्याम यादव आदि शामिल थे।

हिंदी ह...