पलामू, दिसम्बर 19 -- मेदिनीनगर। इप्टा ने कार्यालय में शोक सभा कर छतरपुर के पत्रकार अरूण सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की। वक्ताओं ने उनके संघर्षशील और बहुआयामी व्यक्तित्व को याद किया। अखिल भारतीय किसान सभा के राष्ट्रीय सचिव केडी सिंह ने कहा कि अरुण सिंह की पहचान एक सजग पत्रकार और ग्रामीण चिकित्सक के रूप में थी। प्रगतिशील लेखक संघ के जिला अध्यक्ष पंकज श्रीवास्तव ने कहा कि अरुण सिंह के व्यक्तित्व में गहरी विविधता थी। ज्ञान विज्ञान समिति के प्रांतीय अध्यक्ष शिवशंकर प्रसाद, चंद्रशेखर सिंह छोटू, प्रो. केसी ओझा, सतीश कुमार तिवारी, लल्लू सिंह, प्रेम प्रकाश आदि शोकसभा में उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...