देहरादून, मई 26 -- दीन दयाल उपाध्याय पार्क में सोमवार को इप्टा देहरादून और अन्य जन संगठनों के संस्कृतिकर्मियों ने इप्टा का 83 वां स्थापना दिवस जन संस्कृति दिवस के रूप में मनाया। कविता पाठ, जनगीत और गोष्ठी के जरिए इप्टा के इतिहास को याद किया गया। प्रदेश अध्यक्ष डॉ. वीके डोभाल ने बताया कि इप्टा की उत्पत्ति 1936 में आयोजित पहले प्रगतिशील लेखक संघ सम्मेलन, 1940 में कलकत्ता में युवा सांस्कृतिक संस्थान की स्थापना और 1941 में अनिल डिसिल्वा द्वारा बैंगलोर में पीपुल्स थिएटर की स्थापना में निहित है। पीपुल्स थिएटर नाम प्रसिद्ध वैज्ञानिक होमी जहांगीर भाभा ने सुझाया था। इसकी आरंभिक गतिविधियों में बंगाल सांस्कृतिक दल के बिनॉय रॉय द्वारा आयोजित नुक्कड़ नाटक शामिल थे, जिसका उद्देश्य लोगों को बंगाल में 1942 में आए मानव निर्मित अकाल के बारे में जानकारी देन...