लखनऊ, मई 25 -- लखनऊ, कार्यालय संवाददाता भारतीय जननाट्य संघ (इप्टा) एवं बापू के लोग की ओर से राष्ट्रीय स्तर पर सद्भाव दीप यात्रा अभियान की शुरुआत लिटिल इप्टा लखनऊ के साथियों द्वारा तेलीबाग में वृंदावन कालोनी सेक्टर 5 में की गई । इप्टा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष राकेश वेदा ने कहा कि इप्टा अपने स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर यह सांस्कृतिक अभियान की शुरुआत कर रही है । इप्टा ने यह राह पहले भी पकड़ी है पहले 1940-50 के दशक में बंगाल के अकाल पीड़ितों की मदद के लिए, फिर विभाजन की विभीषिका में सद्भाव के लिए अभियान चलाया। आज वे इस महान सांस्कृतिक अभियान और आंदोलन के निर्माता नहीं है लेकिन आज की पीढ़ी के हम लोगों ने सद्भाव की अनेक यात्राओं से लेकर अभी हाल की ढाई आखर प्रेम यात्रा से यह संभव कर दिखाया है। बापू के लोग इस यात्रा में हमारे सहयात्री थ...