सीवान, अप्रैल 22 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहर के पत्रकार भवन में इप्टा सीवान का 23 वां नगर सम्मेलन हुआ। बाल कलाकार मृणालिनी ने गणेश वंदना प्रस्तुत किया सचिव मो. इजहार ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। खुला अधिवेशन में आज की नारी दशा व दिशा विषय पर चर्चा हुई। मुख्य वक्ता प्रो. एसरार अहमद ने विषय प्रवेश कराया। इस विषय पर डॉ. सुनीत रंजन, सीवान इप्टा की अध्यक्ष गौरी मुकुल, नीलांजना त्रिपाठी आदि ने अपनी बात रखी। गिटार वादक किसन ने चंदा मामा आरे आव पारे आव गाकर सबको भावुक कर बचपन की याद दिला दी। इप्टा के नगर सम्मेलन में नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। मुख्य संरक्षक सदर विधायक अवध बिहारी चौधरी बनाए गए। अध्यक्ष, गौरी मुकुल, कार्यकारी अध्यक्ष अंजलि पुष्कर, उपाध्यक्ष पारस पंडित व मधुसूदन पड़ित, सचिव मो. इजहार, सह सचिव संजय चौरसिया व हरिश्...