जहानाबाद, जून 18 -- मतदाता सूची में नाम जुड़ने के 15 दिनों के भीतर मिलेगा पहचान पत्र जहानाबाद, हिंदुस्तान प्रतिनिधि। भारत निर्वाचन आयोग ने मतदाता फोटो पहचान पत्र की तेज़ और समयबद्ध आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए एक नई मानक संचालन प्रक्रिया लागू की है। इस नई प्रक्रिया के तहत, मतदाता सूची में नए नामांकन अथवा किसी मौजूदा मतदाता की जानकारी में परिवर्तन के 15 दिनों के भीतर इपिक वितरित किया जाएगा। यह पहल मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार तथा निर्वाचन आयुक्त डॉ. सुखबीर सिंह संधू और डॉ. विवेक जोशी के निर्देशन में मतदाताओं की सुविधा के लिए किए जा रहे प्रयासों का हिस्सा है। नई प्रणाली के अंतर्गत इपिक के निर्माण से लेकर उसके डाक विभाग के माध्यम से मतदाता तक पहुंचने तक की हर प्रक्रिया की रियल टाइम ट्रैकिंग की जाएगी। इसके अतिरिक्त, मतदाताओं को हर चरण ...