नई दिल्ली, दिसम्बर 30 -- छोटे कमरों की सफाई के लिए कॉम्पैक्ट और हल्का वैक्यूम क्लीनर काफी जरूरी हो जाती है। ये वैक्यूम क्लीनर कम जगह में आसानी से रखे जा सकते हैं। और रोजमर्रा की धूल, मिट्टी और बालों को सही तरीके से हटाने में मदद करते हैं। छोटे साइज के बावजूद इनकी सक्शन पावर ज्यादा होती है। इससे फर्श, कार्पेट और कोनों की सफाई आसानी से हो जाती है। अमेजन कम बजट में कई ऑप्शन्स उपलब्ध करा रहा है। इसकी कीमत 50% डिस्काउंट के साथ 4,500 रुपये हो गई है। यह वेट और ड्राई दोनों तरह की सफाई करता है, यानी फर्श पर गिरी धूल, कचरा ही नहीं बल्कि पानी या गीले स्पिल्स भी आसानी से साफ हो जाते हैं। 600W की पावर और 20kPa की मजबूत सक्शन क्षमता से यह गहरी सफाई में मदद करता है। इसमें 200ml का वॉटर टैंक दिया गया है, जिससे हल्की मॉपिंग भी की जा सकती है। इसकी एमआरपी 4...