नई दिल्ली, मई 14 -- साउथ कोरिया की टेक कंपनी सैमसंग के OneUI 7 अपडेट के लिए यूजर्स को लंबा इंतजार करना पड़ा था और अब कंपनी OneUI 8 अपडेट लेकर आई है। इस अपडेट के साथ ढेरों डिवाइसेज को लेटेस्ट फीचर्स का फायदा मिलेगा। दावा है कि ना सिर्फ मौजूदा बग्स फिक्स किए जाएंगे, बल्कि ऑप्टिमाइज्ड सॉफ्टवेयर अनुभव दिया जाएगा। हालांकि, सभी यूजर्स को यह अपडेट नहीं मिलने वाला क्योंकि कई डिवाइसेज के लिए अपडेट साइकल खत्म हो रहा है। सैमसंग अपने डिवाइसेज को कई साल तक अपडेट्स देता है लेकिन कई पुराने डिवाइसेज को लेटेस्ट अपडेट नहीं दिया जाता। ऐसे में उन यूजर्स को ना तो नए फीचर्स मिलेंगे और ना ही लेटेस्ट सिक्योरिटी पैच का फायदा मिलेगा। अगर आपका सैमसंग स्मार्टफोन इस लिस्ट में शामिल है तो आपको लेटेस्ट OneUI 8 अपडेट नहीं दिया जाएगा। इन डिवाइसेज को OneUI 7 अपडेट तो मिला...