नई दिल्ली, जनवरी 5 -- अगर आप घर में सिनेमा जैसा साउंड एक्सपीरियंस कम बजट में पाना चाहते हैं, तो 10,000 रुपये के अंदर होम थिएटर सिस्टम एक शानदार विकल्प साबित हो सकता है। इस रेंज में मिलने वाले होम थिएटर में दमदार साउंड क्वालिटी, क्लियर डायलॉग्स और बास के साथ इमर्सिव म्यूजिक का एक्सपीरियंस मिलता है। ये सिस्टम टीवी, लैपटॉप या मोबाइल से आसानी से कनेक्ट हो जाते हैं। साथ ही पार्टी, मूवी नाइट या गेमिंग के लिए परफेक्ट साउंड इंगेजमेंट उपलब्ध कराता है। किफायती कीमत में बेहतरीन साउंड के लिए यह सेगमेंट बेहद शानदार है। ये सभी 10,000 रुपये से कम रेंज में अमेजन पर उपलब्ध है। इसकी कीमत 13,990 रुपये है। इसे 32% डिस्काउंट के साथ 9,479 रुपये में खरीदा जा सकेगा। यह 4.1 चैनल होम स्पीकर सिस्टम म्यूजिक और एंटरटेनमेंट का शानदार एक्सपीरियंस देने के लिए बनाया गया ...