नई दिल्ली, दिसम्बर 31 -- छोटे कमरों या बालकनी में टेस्टी ग्रिल्ड खाना बनाने के लिए कॉम्पैक्ट बारबेक्यू ग्रिल एक बेहतरीन ऑप्शन है। ये ग्रिल खासतौर पर लिमिटेड जगह को ध्यान में रखकर बनाया गया है। ये कम धुएं, फास्ट हीटिंग और ईजी टेम्प्रेचर कंट्रोल जैसी खूबियां, इन्हें घर के अंदर इस्तेमाल करने में परफेक्ट बनाता है। इनमें आप सब्जियां, पनीर या स्नैक्स कम तेल में टेस्टी तरीके से ग्रिल कर सकते हैं। अमेजन पर इन्हें 1,000 रुपये से कम कीमत में खरीद सकते हैं। इसकी कीमत 17,99 रुपये है। इसे 53% डिस्काउंट के साथ 841 रुपये में खरीदा जा सकेगा। यह पोर्टेबल फोल्डिंग बारबेक्यू ग्रिल सेट उन लोगों के लिए बेहतरीन है, जो आउटडोर कुकिंग, कैंपिंग, पिकनिक या ट्रैवल के दौरान BBQ का मजा लेना चाहते हैं। यह ग्रिल हल्की, फोल्ड होने वाली और आसानी से कैरी की जा सकती है। इसम...