नई दिल्ली, अक्टूबर 29 -- देश के अंदर CNG कारों की बढ़ती डिमांड को देखकर कई कंपनियां इस सेगमेंट में कूद पड़ी हैं। हालांकि, अभी भी इसमें मारुति सुजुकी सबसे बड़ी खिलाड़ी है। वहीं, टाटा मोटर्स और हुंडई भी सेगमेंट में तेजी से आगे बढ़ रही है। ये तीनों कंपनियां अपनी कारों में फैक्ट्री फिटेड CNG किट लगाकर दे रही हैं। जिससे ग्राहकों का भरोसा इन कारों को लेकर ज्यादा भी है। दूसरी तरफ, कई कंपनियां ऐसी भी हैं जो इस सेगमेंट में डीलरएंड पर CNG किट लगाकर ग्राहकों को दे रही हैं। हम यहां पर ऐसी ही 9 कारों के बारे में बता रहे हैं।1. होंडा CNG कार होंडा डीलरएंड पर अपनी जिन कारों में CNG किट लगाकर दे रही है, उसमें एलिवेट SUV और अमेज सेडान शामिल है। कंपनी की डीलरशिप पर एलिवेट में 99,000 रुपए में लोवाटो CNG किट लगा रही है। इस पर 3 साल या 1,20,000km की किट वारंट...