नई दिल्ली, जून 10 -- Stocks to Buy 10 June: चॉइस ब्रोकिंग के कार्यकारी निदेशक सुमित बगड़िया ने आज के लिए दो शेयर चुनने की सलाह दी है। आनंद राठी में टेक्निकल रिसर्च के सीनियर मैनेजर गणेश डोंगरे ने तीन स्टॉक सुझाए हैं। जबकि, प्रभुदास लीलाधर के सीनियर मैनेजर (टेक्निकल रिसर्च) शिजू कूथुपलक्कल ने तीन स्टॉक पिक दिए हैं, इनमें सुदर्शन केमिकल इंडस्ट्रीज लिमिटेड, स्किपर लिमिटेड, एनएचपीसी लिमिटेड, भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, हिमात्सिंगका सीड लिमिटेड और सारदा एनर्जी एंड मिनरल्स लिमिटेड सुदर्शन केमिकल इंडस्ट्रीज लिमिटेड शामिल हैं।सुमित बगड़िया के पसंदीदा शेयर1. सुदर्शन केमिकल खरीदारी कीमत: Rs.1,291.9 टार्गेट प्राइस: Rs.1,380 स्टॉप लॉस यानी नुकसान रोकने का स्तर: Rs.1,240 क्...