नई दिल्ली, मार्च 7 -- Breakout Stocks to buy:आज के लिए ब्रेकआउट स्टॉक्स के संबंध में शेयर मार्केट एक्सपर्ट्स चॉइस ब्रोकिंग के सुमित बगड़िया ने पांच शेयरों को खरीदने की सलाह दी है। इनमें केम्पलास्ट सनमार, पॉली मेडिक्योर, डॉम्स इंडस्ट्रीज, आरएचआई मैग्नेसीटा इंडिया और एक्सिसकेड्स टेक्नोलॉजीज शामिल हैं। जबकि, प्रभुदास लीलाधर में तकनीकी शोध की उपाध्यक्ष वैशाली पारेख ने आज के लिए तीन इंट्राडे स्टॉक की सिफारिश की है, जिनमें अरविंद, कोल इंडिया और सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज (इंडिया) लिमिटेड (सीडीएसएल) शामिल हैं।सुमित बगड़िया के ब्रेकआउट स्टॉक्स केम्पलास्ट सनमार: बगड़िया ने केम्पलास्ट सनमार को 446.80 रुपये में खरीदने और टारगेट प्राइस Rs.469 का रखने की सलाह दी है। इसके लिए स्टॉप लॉस Rs.431 पर लगाने की सलाह दी है। पॉली मेडिक्योर: बगड़िया ने पॉली मेडि...