नई दिल्ली, जनवरी 26 -- भारत के पैसेंजर कार बाजार ने साल 2025 में एक बात बिल्कुल साफ कर दी है कि बड़ा खेल अब बड़े खिलाड़ियों का ही है। पूरे साल की बिक्री पर नजर डालें तो देश की टॉप-6 कार कंपनियों ने करीब 93% मार्केट शेयर अपने नाम कर लिया। इन 6 कंपनियों में मारुति सुजुकी, महिंद्रा, टाटा मोटर्स, हुंडई, किआ (Kia) और टोयोटा (Toyota) रही। बाकी सभी ब्रांड्स को बचे हुए छोटे से हिस्से के लिए कड़ी जद्दोजहद करनी पड़ी। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- टाटा मोटर्स, महिंद्रा, मारुति के शेयरों में कल दिख सकता है हलचल, जानें क्यों?मारुति सुजुकी बनी नंबर-1 मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने एक बार फिर भारत की सबसे बड़ी कार कंपनी का ताज बरकरार रखा। कंपनी का मार्केट शेयर करीब 40% रहा। हालांकि, बिक्री बढ़ी जरूर, लेकिन रफ्तार पहले जैसी ते...