नई दिल्ली, मई 21 -- Dividend Stocks: कई कंपनियों ने चौथी तिमाही (Q4) के नतीजों के साथ ही शेयरधारकों को खुशखबरी देते हुए डिविडेंड की घोषणा की है। इनमें प्रमुख रूप से डिक्सन टेक्नोलॉजीज, NHPC, हिंडाल्को, ग्लैंड फार्मा, टोरेंट फार्मा और यूनाइटेड स्पिरिट्स ने डिविडेंड देने का फैसला किया है। बता दें डिविडेंड की अंतिम घोषणा शेयरधारकों की मंजूरी पर निर्भर है। रिकॉर्ड डेट से पहले शेयर खरीदने वालों को ही डिविडेंड मिलेगा। आइए जानें पूरी डिटेल्स...1. डिक्सन टेक्नोलॉजीज (Dixon Technologies) डिविडेंड: Rs.8 प्रति इक्विटी शेयर (फेस वैल्यू Rs.2)। भुगतान: 32वें AGM के 30 दिनों के भीतर, शेयरधारकों की मंजूरी के बाद। वित्तीय वर्ष: 2024-25 के लिए अंतिम डिविडेंड। शेयर प्राइस ट्रेंड: डिविडेंड के ऐलान से लग रहा निवेशक खुश नहीं हैं। शुरुआती कारोबार में ही शेयर 7 ...