नई दिल्ली, नवम्बर 27 -- Multibagger IPO: इस साल कई दिग्गज कंपनियों के आईपीओ आए। कुछ ने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है। तो कुछ शेयर बाजार में अब भी संघर्ष कर रहे हैं। आइए जानते हैं ऐसे 5 कंपनियों के आईपीओ के विषय में जिन्होंने 400% तक का रिटर्न दिया है।1-Cryogenic Ogs IPO इश्यू प्राइस से अबतक कंपनी का शेयर 310 प्रतिशत चढ़ चुका है। इस आईपीओ का प्राइस बैंड 47 रुपये था। गुरुवार को कंपनी का शेयर 192.90 रुपये के इंट्रा-डे हाई पर पहुंच गया। शेयर बाजार में कंपनी ने 89.30 रुपये पर डेब्यू किया था। कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 42 रुपये के प्रीमियम पर हुई थी। बता दें, यह एसएमई सेगमेंट का आईपीओ 3 जुलाई से 7 जुलाई तक खुला था, कंपनी ने 44 रुपये से 47 रुपये का प्राइस बैंड तय किया था। यह भी पढ़ें- 5 साल में 2 रुपये के शेयर ने बना दिया करोड़पति, मिला 938...