नई दिल्ली, दिसम्बर 21 -- Multibagger Small Cap Stock: 2025 का साल स्मॉलकैप कंपनियों के लिए काफी मुश्किलों भरा रहा है। इस सेगमेंट में इस साल काफी दबाव देखने को मिला है। निफ्टी स्मॉल कैप 100 इस साल अबतक 9 प्रतिशत टूट चुका है। बीते 6 महीने के दौरान स्मॉल कैप में 7 प्रतिशत की गिरावट आई है। इससे पहले 2023 में स्मॉल कैप इंडेक्स में 56 प्रतिशत और 2024 में 24 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली थी। आइए जानते हैं कुछ ऐसे स्मॉल कैप स्टॉक के विषय में जिन्होंने निवेशकों को मोटा रिटर्न दिया है। यह भी पढ़ें- 2026 में आएगी IPO की सुनामी, कतार में रिलायंस जियो, NSE जैसी धाकड़ कंपनियां1. Cupid 2025 में इस स्मॉल कैप स्टॉक ने पोजीशनल निवेशकों को 490 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। स्मॉल कैप स्टॉक कैटगरी में यह टॉप परफॉर्मर साबित हुआ है। महज 6 महीने में Cupid के शेयरों...