नई दिल्ली, सितम्बर 27 -- GST 2.0 ने देश के अंदर कई कारों की कीमतों में बड़ा बदलाव किया है। खासकर छोटी कारों को खरीदना सबसे ज्यादा सस्ता हुआ है। तो दूसरी तरफ, सेडान सेगमेंट की कारों पर भी तगड़ी कटौती हुई है। ऐसे में पिछले कुछ महीनों से बार-बार देश की नंबर-1 कार बनने का तमगा हासिल करने वाली डिजायर के साथ कई पॉपुलर सेडान को खरीदना सस्ता हो गया है। दरअसल, सब-4-मीटर सेगमेंट पर टैक की दर घटकर 18% रह गई है, जबकि 4 मीटर से ज्यादा लंबी और 1500cc से कम इंजन क्षमता वाली सेडान कारों पर अब 40% GST लग रहा है। यहां पर हम 5 सबसे ज्यादा डिस्काउंट वाली सेडान के बारे में बता रहे हैं। 1. होंडा अमेजलेटेस्ट थर्ड जनरेशन की अमेज की कीमत में सबसे ज्यादा 1.20 लाख रुपए तक की कटौती की गई है, जो इसके टॉप-स्पेक ZX CVT वैरिएंट पर है। इस कॉम्पैक्ट सेडान के मैनुअल ट्रांस...