नई दिल्ली, जून 9 -- दुनियाभर में हिंदू धर्म से जुड़े सैकड़ों तीर्थ स्थल बसे हुए हैं। हर जगह की अपनी मान्यता है और लोगों की लंबी भीड़ यहां दर्शन करती आपको मिलेगी। हर तीर्थस्थल किसी ना किसी देवी-देवता से जुड़ा हुआ होता है, जिनमें से ज्यादातर स्थानों पर उनकी लीला या कोई चमत्कार देखा जाता है। लेकिन इन्हीं पवित्र स्थलों में से आते हैं कुछ खास, जिन्हें साक्षात देवी-देवताओं का निवास स्थान माना जाता है। खासतौर से पहाड़ों को तो भगवान का घर कहा जाता है। ऐसी कई पवित्र पहाड़ हैं, जिनपर दैवीय शक्ति का एहसास होता है। मान्यता के अनुसार स्वयं देवी-देवताओं ने स्वयं इन पवित्र पहाड़ों को अपना घर बनाया है। आइए जानते हैं इन पवित्र पहाड़ों के बारे में।त्रिकूट पर्वत पर बसती हैं देवी मां जम्मू के कटरा में स्थित है त्रिकूट पर्वत, जिसपर साक्षात वैष्णों माता का वास...