नई दिल्ली, सितम्बर 25 -- नए GST 2.0 ने देश में मिलने वाली कई छोटी या कॉम्पैक्ट SUVs को सस्ता कर दिया है। ऐसे में इस सेगमेंट में 5 ऐसे मॉडल शामिल हो चुके हैं, जिनकी डिमांड हमेशा ही बेहतर रही है। ऐसे में इस बड़ी टैक्स कटौती के बाद इनको खरीदना और भी आसान हो जाएगा। इस लिस्ट में किआ, टाटा और महिंद्रा के मॉडल शामिल हैं। खास बात ये है कि इनकी कीमत में 1.55 लाख रुपए तक की कटौती हुई है। ऐसे में आप अपने लिए ज्यादा टैक्स कटौती वाली कोई कॉम्पैक्ट डीजल SUV देख रहे हैं तब एक बार इस लिस्ट पर नजर डाल लीजिए।1. किआ सिरोस1.86 लाख रुपए तक की छूट पैसेंजर व्हीकल में सबसे ज्यादा छूट सिरोस को मिल रही है। यह छूट HTX+ (O) AT वैरिएंट को एक आकर्षक विकल्प बनाती है, जो एक नई आकर्षक कीमत पर प्रीमियम अनुभव और शक्तिशाली इंजन प्रदान करता है। यह देखना बाकी है कि क्या यह छू...