नई दिल्ली, सितम्बर 11 -- भारत एक आध्यात्मिक देश है। यहाँ अनेकों पवित्र स्थल हैं, जहाँ पहुँचकर मन को अद्भुत शांति और सुकून का एहसास होता है। इन स्थानों पर वातावरण इतना शुद्ध और एनर्जी से भरा होता है कि आत्मा को भीतर तक छू जाता है। अक्सर लोग मन के सुकून की तलाश में इन जगहों पर यात्रा के लिए जाते हैं। रोजमर्रा का जीवन जब बोरियत से भर जाए और समझ ना आए कि क्या करना है, तो ट्रैवलिंग से बेहतर भला क्या है? उसमें भी अगर सुकून खोज रहे हैं और ऐसी जगह जाना चाहते हैं, जहां जा कर जीवन की दिशा ही बदल जाए,तो हम आपके लिए परफेक्ट ट्रैवलिंग लिस्ट ले कर आए हैं।वाराणसी वाराणसी यानी काशी, जिसे दुनिया का सबसे प्राचीन जीवित शहर माना जाता है। गंगा नदी के तट पर बसे इस नगर में हर पल जीवन और मृत्यु का अद्भुत संगम दिखाई देता है। यहाँ के घाटों पर बैठकर गंगा की धारा को...