नई दिल्ली, अप्रैल 1 -- भारतीय बाजार में अलग-अलग कैटेगरी के हिसाब से कारों की लंबी लिस्ट है। इस कैटेगरी में एक नाम बड़ी टचस्क्रीन का भी शामिल है। मास-मार्केट कार कंपनियां अब 10 इंच या उससे ज्यादा की टचस्क्रीन दे रही हैं। इसमें 10.25-इंच की डिस्प्ले सबसे आम है। हम आपको यहां ऐसे 5 मॉडल के बारे में बता रहे हैं डिसमें 4 मीटर से छोटी है, लेकिन इनमें बड़ी इंफोटेनमेंट डिस्प्ले मिलती है। खास बात ये है कि इनकी कीमतें 7.47 लाख रुपए से शुरू हो जाती हैं।1. सिट्रोन C3कीमत: 7.47 लाख से 10.27 लाख रुपए इसके एंट्री-लेवल लाइव ट्रिम को छोड़कर बाकी सभी वैरिएंट में 10.25 इंच की टचस्क्रीन मिलती है, जो बड़ी बेसाल्ट और एयरक्रॉस SUVs की तरह ही है। यूनिट को चार स्पीकर से जोड़ा गया है और इसमें एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो (दोनों वायरलेस) और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी मिलती ...