नई दिल्ली, दिसम्बर 25 -- साल 2025 भारतीय ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के लिए काफी अहम साबित हुआ। इस दौरान कंपनियों ने न सिर्फ नई टेक्नोलॉजी वाली इलेक्ट्रिक कारें लॉन्च कीं, बल्कि कुछ पुराने और आइकॉनिक नेमप्लेट्स की भी दमदार वापसी कराई। SUV से लेकर इलेक्ट्रिक रोडस्टर तक, 2025 में हर सेगमेंट में कुछ न कुछ खास देखने को मिला। कई लॉन्च में से हमने 5 ऐसी कारें चुनी हैं, जिन्होंने अपने डिजाइन, फीचर्स और स्ट्रैटेजिक अहमियत के दम पर पूरे साल चर्चा बटोरी है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- रिकॉर्ड! 35 लाख से ज्यादा सेल, भारत में सालों से सुपरहिट मारुति की ये 3 कारें1- महिंद्रा XEV9e प्रीमियम इलेक्ट्रिक SUV में महिंद्रा ने बड़ी छलांग लगाई है। XEV9e के साथ महिंद्रा ने प्रीमियम इलेक्ट्रिक SUV सेगमेंट में मजबूती से कदम रखा। यह SUV कंपनी ...