नई दिल्ली, अक्टूबर 23 -- सरकार द्वारा नया GST 2.0 लागू करने के बाद 350cc तक की मोटरसाइकिल को खरीदना सस्ता हुआ है। खासकर जिन मोटरसाइकिल की कीमतें पहले से ही कम थी वो अब और भी सस्ती हो गई हैं। ऐसे में हम यहां पर देश की उन चार मोटरसाइलिक के बारे में बता रहे हैं, जिनकी कीमत तो कम है। साथ ही, उनका माइलेज काफी शानदार है। इनमें से कुछ मोटरसाइकिल का माइलेज 100Km या उससे भी ज्यादा है। इन्हें चलाने पर महंगे पेट्रोल की कीमतों का असर आपकी जेब पर कम होगा। इस लिस्ट में बजाज के साथ हीरो जैसी कंपनियों के दमदार मॉडल शामिल हैं। 1. Freedom 125 CNG (माइलेज 100Kmpl)बजाज फ्रीडम देश की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली मोटरसाइकिल है। इसमें 125cc सिंगल-सिलिंडर इंजन है जो पेट्रोल और CNG दोनों पर चल सकता है। इंजन 9.5 PS और 9.7 Nm का पीक टॉर्क देता है। इस मोटसाइसिकल में...