नई दिल्ली, फरवरी 26 -- दवाइयां ना चाहते हुए भी हम सभी के जीवन का एक बहुत ही जरूरी हिस्सा हैं। ठीक आटा, चावल और चीनी की तरह दवाइयां भी लगभग हर घर में ही मौजूद होती हैं। भले ही घर में कोई बीमार ना भी हो, तब भी इमरजेंसी के लिए अपने घर में कुछ दवाइयां तो सभी रखते हैं। हालांकि शायद ही कोई इन्हें रखने की जगह पर उतना ध्यान देता हो। अक्सर हम जहां मर्जी इन्हें रख देते हैं और जरूरत पड़ने पर खा लेते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि दवाई रखने की जगह भी बहुत मायने रखती है? जी हां, अगर आप घर में कहीं भी दवाइयां रख देते हैं तो ऐसा करने से बचें। क्योंकि इस तरह से दवाइयों के जल्दी खराब होने और उनका प्रभाव कम होने का खतरा रहता है। आइए जानते हैं वो कौन सी जगह हैं, जहां आपको इन्हें रखना अवॉइड करना चाहिए।रसोई में ना रखें दवाई अक्सर लोग अपनी सहूलियत को ध्यान मे...