नई दिल्ली, सितम्बर 22 -- शेयर बाजार में आज एनटीपीसी, टाटा पॉवर, पॉवर ग्रिड और ACME Solar में से 2 कंपनियों शेयरों में आज तेजी देखने को मिली है। बिजनेस टुडे की रिपोर्ट के अनुसार ब्रोकरेज हाउस IIFL Securities ने इन कंपनियों के शेयरों के बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद जताई है।क्या दिया है टारगेट प्राइस आईआईएफएल सिक्योरिटीज ने एनटीपीसी के शेयरों के लिए 405 रुपये का टारगेट प्राइस सेट किया है। वहीं, पावर ग्रिड का टारगेट प्राइस 365 रुपये है। ब्रोकरेज हाउस को उम्मीद है कि टाटा पावर का शेयर 445 रुपये और ACME Solar का शेयर 335 रुपये तक जा सकता है। इस सभी कंपनियों के शेयरों को ब्रोकरेज हाउस की तरफ से BUY टैग मिला है। यह भी पढ़ें- 1 साल में 5671% चढ़ा डिफेंस स्टॉक, शेयरों पर टूट पड़े निवेशक, आज 5% चढ़ा भावकैसा रहा है प्रदर्शन1- NTPC कंपनी के शेयरों में सोम...