नई दिल्ली, दिसम्बर 9 -- भारत की इलेक्ट्रिक कार मार्केट लगातार तेज रफ्तार से बढ़ रही है और नवंबर 2025 इसका एक और बड़ा सबूत लेकर आया है। भले ही त्योहारों के बाद महीने-दर-महीने बिक्री में गिरावट देखी गई हो, लेकिन साल-दर-साल (YoY) ग्रोथ ने EV इंडस्ट्री में नई उम्मीद जगा दी है। फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (FADA) के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पैसेंजर EV मार्केट ने नवंबर 2025 में 61.87% की धांसू सालाना बढ़त दर्ज की गई है, यानी भारत अब इलेक्ट्रिक कारों को तेजी से अपना रहा है। इसमें सबसे बड़ा हाथ टाटा पंच ईवी (Tata Punch EV), एमजी विंडसर (MG Windsor) और महिंद्रा BE 6 (Mahindra BE 6) का रहा। सेल्स आंकड़ों पर नजर डालें तो अभी भी टाटा अकेले सारी कंपनियों पर भारी पड़ रही है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- 5-स्टार SUV की...