नई दिल्ली, दिसम्बर 22 -- Railway Stocks: सोमवार को दिन रेलवे सेक्टर की कंपनियों के लिए शानदार रहा है। आज आईआरसीटीसी, रेलटेल कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया और जूपिटल वैगंस के शेयरों की कीमतों में 19 प्रतिशत तक की तेजी देखने को मिली है। रेलवे सेक्टर की इन कंपनियों के शेयरों में उछाल के पीछे की वजह किराया में बढ़ोतरी का नया ऐलान है। सरकार की तरफ से रेलवे के किराये में इजाफा किया गया है। जोकि 26 दिसंबर से प्रभावी हो जाएगा।1 प्रतिशत से अधिक चढ़ा आईआरसीटीसी का शेयर आईआरसीटीसी के शेयर आज एनएसई में 1.30 प्रतिशत की तेजी के बाद 683.40 रुपये के इंट्रा-डे हाई पर पहुंच गए। इससे पहले सोमवार की सुबह कंपनी के शेयर 679.95 रुपये के इंट्रा-डे हाई पर खुले थे। इस कंपनी में पब्लिक की हिस्सेदारी सितंबर तिमाही तक 37.60 प्रतिशत थी। यह भी पढ़ें- कंपनी को राजस्थान में मिला Rs...