नई दिल्ली, दिसम्बर 25 -- अंक ज्योतिष में मूलांक का विशेष महत्व होता है। मूलांक के जरिए किसी भी व्यक्ति के भविष्य, स्वभाव और व्यक्तित्व का पता लगाया जा सकता है। साल 2026 आने वाला है। नए साल का मूलांक 1 होगा और स्वामी ग्रह सूर्य होंगे। ऐसे में यह साल कई मूलांक के लिए बेहद खास होने वाले है। खासकर मूलांक 1, मूलांक 3 और मूलांक 5 वालों के लिए। आज हम आपको बता रहे हैं कि नया साल इन 3 मूलांक के लिए क्यों खास रहेगा और यह साल इनके जीवन में करियर, शिक्षा, धन जैसे संबंधित क्षेत्रों में क्या-क्या सकारात्मक बदलाव आएंगे।मूलांक 1 मूलांक 1 वालों के लिए नया साल जैकपॉट साबित होगा। जिन लोगों का जन्म 1, 10, 19 और 28 तारीख को हुआ है, उनका मूलांक 1 होता है। इसका स्वामी ग्रह सूर्य है, जो ऊर्जा, शक्ति और नेतृत्व का प्रतीक है। नया साल 2026 मूलांक 1 वालों के लिए धन ...