नई दिल्ली, जून 1 -- Defence Stocks: बीते एक महीने में जिस एक सेक्टर ने शानदार प्रदर्शन किया है वह डिफेंस सेक्टर है। बीते 30 दिन में निफ्टी इंडिया डिफेंस इंडेक्स में 30 प्रतिशत की तेजी आई है। जहां अब डिफेंस कंपनियों को लेकर निवेशकों में उत्साह दिख रहा है तो वहीं ऐसी तीन कंपनियों हैं जिसमें DII ने पहले से ही मोटा पैसा लगा रखा है। आइए जानते हैं कि ये 3 कंपनियां कौन सी हैं।1- MTAR Technologies Limited (एमटीएआर टेक्नोलॉजी लिमिटेड) इस डिफेंस कंपनी में डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशंस और म्यूचुअल फंड्स की हिस्सेदारी 24.40 प्रतिशत है। मार्च तिमाही में DII ने अपनी हिस्सेदारी 1.23 प्रतिशत बढ़ाई है। बीते 3 महीने के दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में 27 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। वित्त वर्ष 2025 के अंत तक कंपनी के पास ऑर्डर बुक 817 करोड़ रुपये रहा है।...