नई दिल्ली, फरवरी 15 -- लड़कियां शॉपिंग के मामले में काफी आगे रहती हैं। मौका कोई सा भी उन्हें बस खुद के लिए नये फुटवियर, कपड़े और बैग चाहिए होते हैं। लेकिन अगर आप सोच-समझकर खरीदारी करना पसंद करती हैं तो अब इन 3 चीजों की शॉपिंग भूलकर भी ना करें, नहीं तो सारे पैसे वेस्ट हो जाएंगे और आप इन चीजों को यूज भी नहीं कर पाएंगी। जान लें वो कौन सी 3 चीजों की शॉपिंग से रोक रहें।स्टड बैग या शूज ऐसे बैग या फुटवियर जिन पर छोटे-छोटे स्टड लगे होते हैं। उन्हें अब बिल्कुल ना खरीदें। क्योंकि स्टड वाले बैग या फुटवियर बहुत कम कपड़ों के साथ मैच होते हैं और अधितकर टाइम वॉर्डरोब में ही पड़े रह जाते हैं। तो इन डिजाइंस के पीछे पैसे बिल्कुल ना बर्बाद करें।बो डिजाइन वाले शूज, फुटवियर या कपड़े जिन कपड़ों पर, बैग या फिर फुटवियर पर बो डिजाइन बनी है, उन्हें खरीदना बंद कर द...