नई दिल्ली, जनवरी 29 -- दुनिया की जानी-मानी इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला (Tesla) एक बड़े बदलाव की तैयारी में है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी अपनी दो आइकॉनिक इलेक्ट्रिक कारों मॉडल S (Model S) और मॉडल X (Model X) को धीरे-धीरे बंद करने जा रही है। यह फैसला टेस्ला (Tesla) के लिए एक युग के अंत जैसा माना जा रहा है, क्योंकि इन्हीं मॉडलों ने कंपनी को ग्लोबल EV ब्रांड बनाने में अहम भूमिका निभाई थी। इस फैसले की सबसे बड़ी वजह कम बिक्री और ज्यादा लागत है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- ऑल्टो, वैगनआर, सेलेरियो और एस-प्रेसो पर 100% रोड़ टैक्स की छूट; देखें डिटेलकब बंद होंगी मॉडल S और मॉडल X? टेस्ला (Tesla) आने वाले कुछ महीनों में मॉडल S (Model S) सेडान और मॉडल X (Model X) SUV का प्रोडक्शन चरणबद्ध तरीके से कम करेगी। कई देशों में इन...