नई दिल्ली, फरवरी 16 -- महिंद्रा ने अपने इलेक्ट्रिक एसयूवी सेगमेंट में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। महिंद्रा की XEV 9e और BE6 ने बुकिंग में नया रिकॉर्ड सेट कर दिया है। जी हां, XEV 9e ईवी ने MG विंडसर EV के पहले दिन की बुकिंग रिकॉर्ड (15,000 यूनिट्स) को भी पीछे छोड़ दिया है। कंपनी ने घोषणा की है कि XEV 9e और BE6 ने कुल 30,791 बुकिंग सिर्फ एक दिन में हासिल की है। इस टाइम पीरियड में कंपनी ने 8,472 करोड़ की बुकिंग वैल्यूॉॉॉॉ (एक्स-शोरूम कीमत) हासिल की है। इस शानदार सफलता के पीछे महिंद्रा की प्रीमियम ईवी तकनीक, दमदार परफॉर्मेंस और अत्याधुनिक फीचर्स का बड़ा योगदान है। आइए जरा विस्तार से इनकी खासियत जानते हैं। यह भी पढ़ें- नया रिकॉर्ड! महिंद्रा XEV 9e और BE 6 को पहले ही दिन मिली 30000 से ज्यादा बुकिंग8,472 करोड़ रुपये की बुकिंग वैल्यू बुकिंग...