नई दिल्ली, दिसम्बर 17 -- भारत के इलेक्ट्रिक फोर-व्हीलर मार्केट में चीनी कंपनी BYD अपनी एक अलग पहचान बना चुकी है। कंपनी लिमिटेड मॉडल के साथ बाजार में तेजी से आगे बढ़ रही है। इसकी इलेक्ट्रिक कार दमदार रेंज के लिए जानी जाती हैं। साथ ही, कम कीमत में ये ज्यादा लग्जरी फीचर्स देती है। Carnewschina की एक रिपोर्ट के अनुसार, BYD ने हाल ही में दो नए मॉडल सील 08 सेडान और सीलियन 08 SUV का प्रीव्यू किया, जो इसकी ओसियन सीरीज में सबसे ऊपर होंगे और हाई-एंड इलेक्ट्रिक मोबिलिटी में ब्रांड की भविष्य की दिशा का संकेत देंगे। इन दोनों मॉडलों को BYD की ओसियन सीरीज के सेल्स हेड झांग झूओ ने एक कंपनी इवेंट में टीज किया, जहां उन्होंने कन्फर्म किया कि दोनों गाड़ियां 2026 की पहली तिमाही में ग्लोबल डेब्यू करेंगी। फ्लैगशिप ऑफरिंग के तौर पर पेश की जाने वाली सील 08 और सील...